पूर्व प्रधान ने ग्रामीणों के साथ बाहुबली को किया रेस्क्यू
जौनपुर।केराकत कोतवाली क्षेत्र के चौकियां गांव वालों को आखिरकार बाहुबली साड़ के आतंक से राहत मिल ही गई। शनिवार को पूर्व प्रधान राजेश कुमार ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बाहुबली साड़ को पकड़ने के लिए निकल पड़े। बाहुबली साड़ को खोजकर पकड़ने में लगभग 2 से 3 घंटे लग गये। अंतत: कामयाबी हासिल हुई और बाहुबली साड़ को पकड़ मैजिक गाड़ी में डालकर उसे सरौनी पूरब पट्टी स्थित गौशाला में भेज दिया गया। बाहुबली साड़ के गौशाला भेजने की खबर ग्रामीणों में होते ही खुशी की लहर दौड़ पड़ी
इस बाबत पूर्व प्रधान राजेश कुमार ने बताया कि पिछले एक माह से साड़ के आतंक से लोग भयभीत थे कई लोगों पर आवारा साड़ ने हमला किया, मगर लोग जान बचाकर भागने में कामयाब रहे। मगर रामगुलाम पुत्र शिवनाथ 68 वर्ष पर हमला कर घायल कर दिया जिसके बाद से ही ग्रामीण साड़ के आतंक से भयभीत हो गये। फलस्वरूप ग्रामीणों के साथ मिलकर बाहुबली साड़ को पकड़कर उसे गौशाला भेज दिया गया। पूर्व प्रधान के इस कार्य को ग्रामीण प्रसन्नता जाहिर कर रहे हैं।