नाचने को लेकर बारात में हुआ विवाद
जौनपुर।केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र में कुछ मनबढ़ किस्म के युवकों का आतंक बढ़ता जा रहा है।
सीधे-साधे लोगों को रोक कर मारना पीटना उनकी आदत में शुमार हो गया है ।
ऐसे दबंगों के खिलाफ कई प्रार्थना पत्र पुलिस को दिया गया लेकिन पुलिस ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की।
क्षेत्र के चौरा गांव निवासी पवन मौर्या के साथ कुछ ऐसा ही हादसा हो गया।
शुक्रवार को पवन ने कोतवाली पहुंच कर नामजद तहरीर देकर आरोप लगाया कि बारात में नाचने में हुई धक्का मुक्की को लेकर मनबढ़ो ने उनके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया।
घटना उस समय हुई जब बारात से वापस घर लौट रहे थे। सुल्तानपुर मड़ही के बीच सुनसान रास्ते में कुछ लोग बाइक रोक कर मारने पीटने लगे।
मारपीट के दौरान गले में पहने सोने की चैन छीन लिए। जाते जाते ईट से सर प्रहार कर फरार हो गए।
पुलिस ने कहा कि पीड़ित के तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है।