जौनपुर।गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर मनिहा गांव के पास गौराबादशाहपुर बारी मार्ग पर सुबह लगभग 9 बजे अपनी बैट्री चलित ट्राई साइकिल से राशन लेकर घर की तरफ लौट रहे दिव्यांग को सुरैला के तरफ से आ रहे तेज रफ्तार स्कार्पियो ने टक्कर मार दिया। घटना के फलस्वरुप दिव्यांग बुरी तरह से घायल हो गया जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया जहां से चिकित्सकों ने उसे बेहतर उपचार के लिए वाराणसी रेफर कर दिया। गोविंदपुर मनिहा निवासी राजन राजभर 45 हाथ और पैर से दिव्यांग है तथा बैटरी वाली ट्राई साइकिल से गोविंदपुर मनिहा गांव से सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से राशन लेकर वापस अपने घर की तरफ आ रहा था। किसी दौरान सुरैला के तरफ से आ रही स्कार्पियो ने उसे टक्कर मारते हुए फरार हो गई। घटना के फल स्वरूप राजन राजभर के हाथ पैर और सर में गंभीर चोटे आई। ग्रामीणों ने थोड़ी दूर तक स्कॉर्पियो का पीछा भी किया परंतु तेज रफ्तार होने की वजह से स्कार्पियो चालक गाड़ी सहित फरार होने में सफल रहा।
तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आकर दिव्यांग घायल
By -
April 18, 2025