ट्रेन में अज्ञात अधेड़ व्यक्ति की मिली लाश

Belal Jani
By -

जौनपुर। मंगलवार पटना से कोटा जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में अज्ञात अधेड़ व्यक्ति की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। जीआरपी ने लाश को कब्जे में लेकर नियमानुसार जिला अस्पताल मोर्चरी घर में रखवा दिया और उसकी पहचान करवाने में जुट गई।
बताया जाता है कि पटना से कोटा जा रही कोटा पटना एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही जौनपुर जंक्शन के प्लेटफार्म एक नंबर पर आकर खड़ी हुई यात्रियों की सूचना पर जीआरपी जवानों ने ट्रेन बोगी के एस फोर के शौचालय के पास से एक अधेड़ व्यक्ति के शव को ट्रेन से उतार कर कब्जे में लिया। और आगे की कार्यवाही करने में जुट गई है। जीआरपी थानाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार सोनकर ने बताया कि देखने से प्रथम दृष्टिया मृत व्यक्ति ट्रेन में मांगने वाला प्रतीत होता है।