कमासिन में आग से जले भूसे के ढेर

Belal Jani
By -

मौके पर पहुंची दमकल मशीन भी हुई खराब

किसान 12 महीने के पशुओं का चारा धू-धू जलता देखते रह गए

जौनपुर।मीरगंज क्षेत्र के कमासिन गांव के बगल से होकर गुजरने वाली वरुणा नदी की पाठी पर उगे सरपत व घास झाकड़ में अचानक आग लग गयी जिसे देख अगल-बगल के किसानों में हड़कंप मच गया। आसपास के किसान जब तक आग पर काबू पाते तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी आग ने किसानों के भूसे के ढेर को जला डाला। आग के गुब्बार देख किसी ग्रामीण की सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन दमकल की मशीन ही खराब हो गई जिसे लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चा होती रही।


बदहवास होकर खेत की तरफ दौड़ पड़े किसान

कमासिन गांव निवासी होरीलाल, महेंद्र प्रताप अपने खेतों में गेहूं की मड़ाई कराकर भूसा के ढेर को खेत मे ही छोड़ दिये थे। बुधवार की दोपहर नदी के पाठी पर आग लग गई जिसे देख किसान बदहवास होकर खेत की तरफ दौड़ पड़े लेकिन आग की प्रचंड लपट से कोई नजदीक नहीं जा सका। किसान असहाय हो 12 महीने के पशुओं का चारा धू धू जलता देखते रह गए। आग से भूसे का ढेर राख में बदल गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी आग बुझाने में नाकाम साबित रही। ग्रामीणों ने बताया कि उसका इंजन ही खराब हो गया जिसके चलते ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया किन्तु तब तक किसानों के भूसे के ढेर जल गए थे। अब पशुपालक के सामने पशु चारा का संकट गहरा गया है। वहीं दमकल विभाग के प्रति लोगों में रोष भी रहा। लोगों में चर्चा रही कि दमकलकर्मी सरकारी रुपया पाते हैं। वे सूचना पर मौके पर आ गए यही बहुत हुआ।