जहर खाने से महिला समेत दो की हालत बिगड़ी

Belal Jani
By -

जौनपुर। जनपद के अलग-अलग स्थान पर कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास करने में महिला समेत दो की हालत बिगड़ गई दोनों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
सूत्रों के मुताबिक जलालपुर थाना क्षेत्र की उदपुर गैंग निवासी मंजू उम्र लगभग 30 वर्ष पत्नी राजन मंगलवार रात परिजन की किसी बात से नाराज होकर कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया हालांकि जब हालत बिगड़ गई और परिजन को जानकारी हुई तो तुरंत उसे अस्पताल पहुंचा कर दाखिल करवाए। इसी प्रकार देवरिया थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव निवासी कपिल देव की 18 वर्षीय पुत्री काजल परिजन की किसी बात पर डांट फटकार से नाराज होकर विषाक्त का सेवन कर जान देने का प्रयास करने में जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिवार के लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया कर भर्ती करवाया।