विवाह का निमंत्रण न दिये जाने से नाराज पड़ोसियों ने चाचा-भतीजा को पीट दिया

Belal Jani
By -

जौनपुर।जफराबाद थाना क्षेत्र के कुतलूपुर गांव में मंगलवार को भतीजी की शादी का निमंत्रण न दिये जाने को लेकर पड़ोसियों ने चाचा भतीजा को पीट दिया। तहरीर दिये जाने पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। 
उक्त गांव के योगेश चौहान पुत्र स्व. त्रिभुवन चौहान ने जफराबाद थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया है कि मंगलवार को उनकी भतीजी की शादी थी। शादी में द्वाराचार के समय वे बारात को लेने के लिये गये तो रास्ते में ही गांव के ही कुछ लोग जिन्हे की शादी में निमंत्रण नही दिया गया था उसी बात को लेकर योगेश को मारने पीटने लगे और बीच बचाव करने गये उनके दो भतीजों को भी पीट दिया। साथ ही बारातियों को भी मारने की धमकी दी। 

प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव का कहना है कि योगेश की तहरीर पर चार के विरूद्ध केस को दर्ज कर लिया गया है विधिक कार्यवाही की जा रही है।