एफडी तोड़ने के नाम पर बैंक कर्मचारी ने मांगा घुस,आरोप

Belal Jani
By -

बीमार पिता के इलाज के लिए पीड़ित काट रहा है बैंक का चक्कर

जौनपुर।केराकत क्षेत्र के थानागद्दी बाजार स्थित यूनियन बैंक की शाखा का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया हैं। एक खाता धारक के  एफडी का पैसा निकालने के लिए बैंक कर्मचारी घुस की मांग कर रहा है। पीड़ित का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बेहड़ा गांव के सुनील सोनकर का आरोप है कि थानागद्दी यूनियन बैंक के कर्मचारी द्वारा एफडी का पैसा पूरा होने पर पैसा वापस लेने के लिए 25 हज़ार रुपये की मांग की जा रही है। पीड़ित सुनील सोनकर का कहना है कि उसकी माता द्वारा बैंक में एफडी कराई गई थी और माताजी की मृत्यु 2015 में हो गई, 2021 में एफडी का समय पूरा होने के बाद से हम लोग लगातार बैंक के चक्कर काट रहे हैं, हर दिन हमें अलग-अलग दस्तावेजों का बहाना देकर दौड़ाया जाता है। बताया कि एफडी का पैसा देने के लिए बैंक कर्मचारी द्वारा 25 हज़ार की मांग की जा रही है। पीड़ित ने बताया  कि पिता गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं और पैसे की कमी के कारण इलाज नहीं हो पा रहा है। अगर पिता की मृत्यु होती है तो उसके लिए बैंक प्रबंधन जिम्मेदार होगा। शाखा प्रबंधक अनुज कुमार का कहना है कि किसी भी प्रकार के पैसे की मांग नहीं कि गई है। लगाया गया आरोप गलत है। कुछ दस्तावेज में कमी है, जिसको सुधार के काम कर दिया जाएगा।