जौनपुर।जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर जनरल टिकट लेने आये यात्रीओ ने टिकट बाबू पर नशे में धूत होकर ज्यादा पैसा लेने और गाली गलौज करने का आरोप लगाकर हंगामा किया।
वाराणसी प्रतापगढ़ रेलवे रुट स्थित जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर दोपहर डेढ बजे काशी एक्सप्रेस पकड़ने आये यात्रीओ ने जनरल टिकट काऊण्टर पर हंगामा किया यात्रीओ का आरोप था की टिकट बाबू नशे मे होकर लोगो से गाली गलौज करके प्रति टिकट पर तीस रुपये अतिरिक्त ले रहा है यात्रीओ के हंगामा करने पर मौके पर पहुंचे दुसरे टिकट बाबू ने नशे मे धूत टिकट बाबू को तत्काल वहा से हटा कर खुद टिकट देना शुरू कर दिया तब जाकर शान्त हुए।सुरत जा रहे रवि चंद्र का कहना है की टिकट बाबू 30 रूपए अतिरिक्त ले रहा है। इसी तरह मुम्बई जा रहे सूरज का कहना है की टिकट बाबू नशे मे धूत होकर पैसा भी ज्यादा ले रहा है तथा गाली गलौज भी कर रहा है। संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया है