जौनपुर। चन्दवक आजमगढ़-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग के मनियारेपुर गांव के समीप गुरुवार की दोपहर असंतुलित बाइक सवार बोलेरो से टकरा गया जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आ गई। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे सीएचसी ले गई जहां डाक्टर ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। विदित हो कि रामदेवपुर गांव निवासी रतन पुत्र नन्हकू 24 वर्ष बाइक से चंदवक से घर जा रहा था। जैसे ही मनियारेपुर गांव के समीप पहुंचा बाइक असंतुलित होकर बोलेरो से टक्कर लग गयी जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई हैं। टक्कर की आवाज सुन आस पास के लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई भीड़ से किसी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घायल को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरीबारी भेजा जहां चिकित्सकों ने घायल की हालत गंभीर देख बेहतर उपचार हेतु ट्रामा सेंटर वाराणसी रिफर कर दिया। वहीं भीड़ का फायदा उठाकर बोलेरो चालक गाड़ी समेत फरार हो गया।
असंतुलित बाइक सवार बोलेरो से टकरा कर जख्मी, ट्रामा सेण्टर रेफर
By -
April 24, 2025