युवक के उपर पट्टा बरसाने वाले एसओ व दो आरक्षी लाइन हाजिर

Belal Jani
By -

जौनपुर।मुंगराबादशाहपुर थाना के अंदर एक युवक के साथ बर्बरता के मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने थाना प्रभारी और दो सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू कर दिया है। थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा के द्वारा एक युवक को खंभे में सटाकर पट्टे से पीटा गया। दो सिपाही सहयोग में लगे रहे। बेरहमी से युवक को पट्टे से पीटते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। थानाध्यक्ष पर इससे पूर्व भी अनेक आरोप लग चुके हैं, जिससे खाकी की छवि धूमिल हुई। पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी को तत्काल लाइन हाजिर करके दिलीप सिंह को मुंगरा की कमान सौंप दी है।