जौनपुर। सरकारी नौकरी के नाम पर झपसटबाजों ने गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के झांसेपुर निवासी एक युवक को झांसा देकर डेढ़ लाख रूपये ले लिया। आरोप है कि पैसे दिये हुये दो साल होने को आ गये तो युवक ने अपने पैसे की मांग की तो पैसा लेने वाले ने गाली गलौज देते हुए पैसे को देने से इन्कार कर दिया।
प्जानकारी के अनुसार गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के झांसेपुर गांव निवासी उमेश राजभर ने पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ को प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगायी कि खुटहन थाना क्षेत्र के अशरफपुर निवासी राकेश राजभर एवं दिनेश राजभर ने उससे बीते 4 जुलाई 2023 को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर डेढ़ लाख रूपये लिये थे। जब दो साल होने को आये तो उमेश ने नौकरी नहीं दिलायी तो दिये रूपये मांगे तो उक्त दोनों ने पैसे लौटाने से साफ इन्कार कर दिये। साथ ही गाली—गलौज देकर भगा भी दिये। शिकायत पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी।
इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी फूलचंद पांडेय ने बताया कि उक्त मामले में खुटहन थाना क्षेत्र के अशरफपुर निवासी दो लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।