चौकी प्रभारी के खिलाफ सड़क पर उतरे निषाद पार्टी कार्यकर्ता

Belal Jani
By -

कलेक्ट्रेट में धरना—प्रदर्शन करके पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया

जौनपुर। निषाद पार्टी के संगठन जिलाध्यक्ष अजय निषाद के नेतृत्व में महिला मोर्चा प्रदेश सचिव गीता देवी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष उषा देवी, आरएनईपी के जिलाध्यक्ष प्रेम नारायण निषाद, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अरविंद निषाद, द ग्रेट निषाद युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष विजय निषाद, आईटी सेट के जिलाध्यक्ष अमरजीत बिंद, नगर अध्यक्ष आशीष निषाद, संगठन जिला मीडिया प्रभारी रंजीत निषाद, विधानसभा अध्यक्ष सुरेन्द्र निषाद सहित जिले के सभी विधानसभा अध्यक्ष तथा जिला के सभी सचिव, निषाद पार्टी के सभी जिला महासचिवों ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए जौनपुर में धरना प्रदर्शन करके पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के शिकारपुर चौकी पर इंचार्ज गिरीश मिश्रा ने निषाद पार्टी के बूथ अध्यक्ष को थाने पर पैरवी करने गये तो बेल्ट से पीटा तथा दूसरे जिला पंचायत चुनाव प्रत्याशी को कान पकड़कर थाने से बाहर कर दिया। चौकी इंचार्ज ने कहा कि मुलायम यादव नामक व्यक्ति को मैंने ही गुंडा बनाया है जिसके दबंगई से निषाद समाज बहुत पीड़ित रहता है। इसी संबंध में कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। पुलिस अधीक्षक ने निषाद पार्टी कार्यकर्ताओं को आश्वस्त करते हुये यह आश्वासन दिया कि इस पर कार्रवाई जरूर की जाएगी।