नशे में धुत युवक ने ट्रक के सामने लेटकर किया हंगामा

Belal Jani
By -

 जौनपुर।मछलीशहर  नगर के चुंगी चौराहे पर शुक्रवार सांय नशे में धुत एक युवक ने जौनपुर रॉयबरेली हाइवे के एक लेन पर जमकर बवाल काटा। युवक नशे में इतना डूबा हुआ था कि वह हाईवे से गुजर रही ट्रक के आगे लेट जाता। फिर कुछ समय बाद उठकर डिवाइडर के बीच में खड़ा हो जाता। इस तरह उसने हाईवे के एक लेन को पंद्रह से बीस मिनट तक बवाल काटा। इसी दौरान किसी ने युवक का वीडियो बनाकर फेसबुक पर लोड कर कोतवाली पुलिस को सुचना दी। सुचना पर पहुंचीं पुलिस के पहुंचने से पहले फरार हो चूका था। मामले बाबत प्रभारी निरिक्षक विनीत रॉय ने बताया की सूचना पर पहुंची पुलिस के पहुंचने से पहले वह भाग चूका था। युवक का नाम पता तलाशा जा रहा है।