जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के खानपुर चौरवा गांव में शनिवार रात माधव मिल्क एण्ड डेयरी हाऊस में उस समय दहशत का माहौल छा गया जब डेयरी हाऊस में तैनात दो कर्मियों के बीच उपजे विवाद के बाद फायरिंग की घटना हुई। मामले की जानकारी होते ही तत्काल चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचकर छानबीन किये। हालांकि पुलिस ने फायरिंग की घटना से इन्कार किया है। बताया जा रहा है कि उक्त डेयरी पर तैनातकर्मी शशांक सिंह व विकास कन्नौजिया के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। मामला इस कदर बढ़ा कि विवाद के कुछ ही देर बाद शशांक की तरफ से कुछ लड़के कार और बाइक पर सवार होकर आये और गाली—गलौज करते हुए डेयरी के अंदर घुस गये। आरोप है कि दहशत फैलाने के लिए उनके द्वारा फायरिंग भी की गई।
मामले की जानकारी होते ही तत्काल चौकी प्रभारी सरायमोहिउद्दीनपुर अरविंद यादव हमराहियों संग मौके पर पहुंच गये लेकिन तब तक सभी मौके से फरार हो चुके थे। घटना के बाद डेयरी पर पहुंचे डेयरी संचालक व प्रतापगढ़ जिले के पट्टी थाना क्षेत्र के हहैपट्टी निवासी ठाकुर प्रसाद यादव ने लिखित तहरीर देकर पुलिस को मामले की जानकारी दिया। मामले चौकी प्रभारी अरविंद यादव ने कहा कि आपसी विवाद का मामला था। उसी को लेकर एक पक्ष से सम्बन्धित सुरिस गांव से कुछ लोग मौके पर आये थे। फिलहाल मामले की छानबीन कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।