दो भाइयों की मौत से परिजन में छाई मायूसी

Belal Jani
By -

बड़े भाई के देहांत से दुखी छोटे भाई ने भी प्राण त्यागा



जौनपुर।शाहगंज कोतवाली क्षेत्र नगर के प्रतिष्ठित गल्ला व्यवसायी परिवार के दो भाइयों की मौत से पूरा नगर मर्माहत है। रविवार को भोर में  5 बजे बड़े भाई राजकपूर अग्रहरि का देहावसान हो गया। राजकपूर जी रामलीला समिति के संरक्षक के साथ सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक संस्थाओं में प्रमुख पद पर विराजमान रहे। परिजनों एवं शुभचिंतकों ने रामघाट पर शवदाह हेतु गये थे। शवदाह कर अभी लौटे भी नहीं थे कि छोटे भाई संतोष अग्रहरि के देहांत की मनहूस खबर से सब दंग रह गये। बताया जाता है कि बड़े भाई के देहांत से दुखी छोटे भाई ने भी अपने प्राण त्याग दिया। फिलहाल शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा है।