जौनपुर। लाइनबाजार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने अज्ञात युवक पर उसकी 23 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर भगाने ले जाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित पिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि बीते शुक्रवार को उनकी बेटी के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया था। फोन आने के बाद युवती घर से निकल गई और तब से उसका मोबाइल भी बंद है, जिससे संपर्क नहीं हो पा रहा है। पिता ने आशंका जताई है कि कोई युवक उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है।
प्रभारी निरीक्षक सतीश सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।