जौनपुर।खेतासराय सोमवार को कस्बे के पान विक्रेता को दवा लेकर लखनऊ से न लौटने पर परिवार के लोग परेशान और किसी अनहोनी की आशंका में पुलिस को तहरीर देकर मामले से अवगत कराया है।
बताया जाता है कि पान विक्रेता रामधनी यादव पुत्र गिरधारी यादव नगर के डोभी वार्ड निवासी है और कस्बे में पान की दुकान चलाते है । सोमवार को पीजीआई लखनऊ से दवा लेने के लिए घर से निकले । वहाँ से दवा लेकर घर आने के लिए किसी बस में बैठा । उसने खुद फ़ोन कर यह जानकारी दी । हालांकि उसने दिन में दो से तीन बार घर पर बात की । घर लौट रहा राम धनी के बस में बैठने के बाद उसका संपर्क टूट गया । प्रातः साढ़े चार बजे संपर्क करने पर मोबाइल बंद आने पर परिजन परेशान हो उठे । सांयकाल तक राम धनी का पता न चलने पर भाई अशोक कुमार ने स्थानीय थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी है ।
थानाध्यक्ष रामाश्रय रॉय ने बताया कि परिजनों की तरफ़ से गुमशुदगी की तहरीर मिली है । जाँच की जा रही है ।