जौनपुर।मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक अपने गांव की एक युवती को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। युवती की माता की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर युवक युवती की खोजबीन में जुट गई है।
उक्त गांव निवासी युवती की माता ने कोतवाली में तहरीर देकर अपने गांव के प्रदीप पटेल पर अपनी बेटी को बहला फुलसाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। माता के अनुसार प्रदीप उनकी 19 वर्षीय बेटी पर पर गलत नीयत रखता था। वह कालेज जाती थीं तो उसका पीछा करता था। जिसकी शिकायत उसके परिजनों से की किंतु उन्हें कौन कहे समझाने। उल्टा मारपीट पर उतारू हो जाते थे। सोमवार को मेरी बेटी घर से कॉलेज के लिए निकली और घर नहीं लौटी। मैने दो दिन उसकी बहुत खोजबीन की तो पता चला की प्रदीप उसे बहला फुसलाकर भगा ले गया है। जिसके बाद मैने कोतवाली में तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक विनीत राय ने बताया कि मामले के बाबत मिली तहरीर पर युवक प्रदीप, गायत्री देवी, राम सिंह के खिलाफ़ संबंधित धाराओं मुकदमा दर्ज़ कर दोनो की खोजबीन की जा रही है।