एडीशनल एसपी को राष्ट्रपति पदक देकर किया गया सम्मानित

Belal Jani
By -

ईमानदारी और उत्कृष्ट सेवा के लिए मिला सर्वोच्च सम्मान

जौनपुर। जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने अपने कार्यालय में आयोजित एक सादे समारोह में रिटायर्ड एडीशनल एसपी राममोहन सिंह को राष्ट्रपति पदक प्रदान कर सम्मानित किया। यह पदक उन्हें पुलिस सेवा के दौरान किए गए उत्कृष्ट, ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ कार्यों के लिए प्रदान किया गया है।

सम्मान समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने कहा कि राष्ट्रपति पदक पुलिस विभाग का सर्वोच्च सम्मान होता है, जिसे केवल उन्हीं अधिकारियों को दिया जाता है जिन्होंने अपने कार्यकाल में असाधारण योगदान दिया हो। उन्होंने कहा कि रिटायर्ड एडीशनल एसपी राममोहन सिंह का पूरा करियर अनुकरणीय रहा है और यह पदक उनके सेवा-भाव और समर्पण का प्रमाण है।

इस अवसर पर मौजूद अधिकारियों और कर्मियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से राममोहन सिंह का स्वागत किया और उन्हें बधाई दी। पुलिस अधीक्षक ने उन्हें अपने हाथों से पदक और प्रशस्ति पत्र भेंट किया।

सम्मान प्राप्त करने के बाद रिटायर्ड एडीशनल एसपी राममोहन सिंह भावुक नजर आए। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, “मेरे कार्यों को जो पहचान मिली है, उससे मुझे अत्यंत गर्व महसूस हो रहा है। यह मेरे पूरे सेवा काल की ईमानदारी और निष्ठा का परिणाम है। मैं पुलिस अधीक्षक और पूरे विभाग का आभार प्रकट करता हूं कि उन्होंने मुझे इस योग्य समझा। यह मेरे जीवन का एक गौरवपूर्ण क्षण है।”

राममोहन सिंह की यह उपलब्धि पुलिस विभाग के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए प्रेरणास्रोत बन सकती है। इस सम्मान से विभाग में उत्साह और आत्मविश्वास का माहौल बना हुआ है।

गौरतलब है कि राष्ट्रपति पदक भारत सरकार द्वारा उन अधिकारियों को प्रदान किया जाता है, जिन्होंने अपने सेवा काल में अनुकरणीय कार्य किए हों और जिनकी कार्यशैली से समाज और विभाग को लाभ मिला हो।