जौनपुर। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय/सचिव पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रशांत सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व कार्यपालक अध्यक्ष राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं अनिल वर्मा प्रथम, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला प्राधिकरण के निर्देशन व प्रशांत सिंह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय/सचिव पूर्णकालिक जिला प्राधिकरण की देख-रेख में विद्युत अधिनियम 2003 के अन्तर्गत प्री-लिटिगेशन स्तर पर शमनीय दाण्डिक मामलों के कुल 25 वाद एवं न्यायालयों में लम्बित शमनीय दाण्डिक वादों के 102 एवं लघु प्रकृति के आपराधिक वादों के 7 मामलों का निस्तारण विशेष लोक अदालत में किया गया।
विशेष लोक अदालत में हुआ 7 मामलों का निस्तारण
By -
April 26, 2025