जौनपुर।पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराध एवं अपराधियों एवं वाँछित वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये विशेष अभियान के तहत पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत सम्बन्धित मु0अ0सं0 133/24 धारा 363/366/376 भादवि० व 5/6 पाक्सो एक्ट थाना केराकत जनपद जौनपुर में वांछित अभियुक्त सूरज पटेल पुत्र रामज्ञान पटेल निवासी ग्राम केउटली थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर को दिनांक-30.04.2025 को अहन पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त का चालान सम्बन्धित माननीय न्यायालय जौनपुर किया गया अग्रेतर कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल
1.उ0नि0 युगल किशोर राय प्रभारी चौकी मुफ्तीगंज थाना केराकत जौनपुर।
2.हे0का0 सुनील कुमार
3.का0 शैलेन्द्र कुमार रहे।