झांसा देकर बाइक सवार उचक्के ने वृद्ध का उड़ाया 20 हजार

Belal Jani
By -

जौनपुर।चंदवक थाना क्षेत्र बाजार चौराहे से मंगलवार दो बजे नतनी के इलाज के लिए निजी अस्पताल में पैसा जमा करने आए वृद्ध को झांसा देकर बाइक सवार उचक्का अस्पताल में बैठा कर 20 हजार रुपये लेकर फरार हो गया। थोड़ी देर बाद ठगे जाने का एहसास होने पर वृद्ध ने पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच कर घटना के  सम्बन्ध में पूछ ताज कर छानबीन करने में जुट गए।

बताते हैं कि तरांव गांव निवासी 65 वर्षीय राम नगीना राम की नतनी 9 वर्षीय साक्षी बाजार के आजमगढ़ रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हैं। उसके इलाज के लिए पैसा जमा करना था। वहां उनका भतीजा दीपक पैसा के इंतजार में था। घर से ऑटो से 20 हजार रुपये लेकर चंदवक के लिए चले। चौराहे पर उतरते ही करीब 25 साल का बाइक सवार उचक्का मिला बोला भइया भेजे है चला बाइक पर बैठा। 

इतना कहकर बाइक पर बैठा लिया। थोड़ी दूर जाकर बाइक रोककर कहा पैसा दे दा जमा कर दे। 20 हजार ले लिया। उसमें से 7 हजार वापस देकर बाइक में ताली लगा छोड़कर कहा देखते रहिए आ रहा हूं। 50 कदम जाने के बाद वापस आया बोला 7 हजार वो भी दीजिए जमा करना है।20 हजार लेकर गाजीपुर रोड पर स्थित बड़े अस्पताल के गेट के अंदर कूलर के पास बैठाकर अभी आता हूं कहकर फरार हो गया। थोड़ी देर बाद ठगे जाने का एहसास होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी।थानाध्यक्ष तेज बहादुर सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज की जांच कर छानबीन किए। बताया कि अतिशीघ्र घटना का पर्दाफाश हो जाएगा।