पुलिस ने एक बदमाश को तमंचा कारतूस के साथ दबोचा

Belal Jani
By -

जौनपुर। शहर थाना कोतवाली पुलिस टीम ने अपराध की रोकथाम और अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान में एक बदमाश को तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर चालान किया और न्यायालय भेज दिया।

पुलिस की कहानी के अनुसार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में पुलिस टीम द्वारा रसूलाबाद रेलवे अंडरपास पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान नीरज यादव पुत्र उपेन्द्र यादव, निवासी सलोनी महिमापुर, थाना कोतवाली, जौनपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से 303 बोर का एक तमंचा और 303 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र, उप निरीक्षक अरविन्द कुमार यादव (पुलिस चौकी प्रभारी भंडारी) कांस्टेबल शुभम सिंह शामिल रहे।