ट्रैक्टर के चपेट में आने से बाइक सवार की हुई मौत

Belal Jani
By -


जौनपुर। मीरगंज थाना  क्षेत्र के जरौना जंघई मार्ग स्थित ककरहवा के समीप अमाई निवासी आंसू पाल उर्फ चितू 25 वर्षीय पुत्र सत्य नारायण पाल घर से किसी काम से जंघई गया हुआ था। वापस लौटते समय वह जैसे ही ककरहवा के समीप पहुचा  कि सामने से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गया जिससे गिरकर लहूलुहान होकर तड़पडने लगा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुचे स्वजनों द्वारा उपचार के लिए मछलीशहर ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने देखकर मृत घोषित कर दिया। इस मनहूस खबर की जानकारी होते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। बताया गया कि मृतक 4 दिन पहले मुंबई से कमाकर घर लौटा था। वह 5 भाइयों में चौथे नम्बर पर था। मृतक की माँ कमला देवी व स्वजनों के करुण-क्रंदन से कोई अपने आंसू नहीं रोक पा रहा था। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मीरगंज रमेश कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है। परिजनों की तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।