जौनपुर।शाहगंज मार्ग पर संचालित वाहनों की धुलाई सेंटर पर कार्यरत युवक की रविवार को सर्विस सेंटर के कुएं में संदिग्ध परिस्थितियों में लाश पायी जाने से सनसनी फ़ैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया। घटना को लेकर थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई है। खुटहन बाजार निवासी मुहम्मद अजीज के 25 वर्षीय पुत्र डब्बल 25 वर्ष शाहगंज मार्ग के कैराडीह गांव में सुबास सर्विसिंग सेंटर पर नौकरी करता था। वह उसी सेंटर पर रात्रि विश्राम भी करता था। रविवार की सुबह सर्विसिंग सेंटर के कुएं में उसका शव उतराया पाया गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को बाहर निकलवाकर अस्पताल ले गई जहां देखते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि घटना संदिग्ध प्रतीत होती है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पायेगी।
सर्विस सेंटर पर काम करने वाले युवक की कुएं में मिली लाश
By -
December 08, 2024