रामजानकी मन्दिर से हजारों का सामान हुआ चोरी

Belal Jani
By -


जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के लालापुर गांव स्थित रामजानकी मन्दिर से हजारों रूपये के सामान चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। मन्दिर के पुजारी द्वारा पुलिस को सूचना दी गई है। घटना शनिवार रात की हैं मन्दिर के पुजारी ने बताया कि बीती रात अज्ञात चोर मन्दिर से मोनो ब्लाक, पीतल का घंटा सहित अन्य सामान उठा ले गये। मन्दिर प्रबंधन द्वारा थाने पर घटना की तहरीर दी गई है। इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।