जौनपुर। शहरी इलाके के मोहल्ला अहियापुर स्थित रेलवे पुलिया का रास्ता निर्माण के चलते काफी दिनों से बंद है। जिसके कारण राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस पुलिया के बंद होने के कारण रसूलाबाद तिराहे के पास स्थित रेलवे की पुलिया चौकिया और हाईवे पर जाने का मात्र एक साधन है। एक ही रास्ता होने के कारण दोनों तरफ प्रतिदिन घंटो वाहनों की कतार लगी रहती है। इस पुलिया से होकर चौकिया दर्शन करने जाने वाले और हाईवे पर जाने वालों को घंटो जाम का सामना करना पड़ता है। दूसरी तरफ स्थानीय लोगों का कथन है कि अहियापुर में स्थित रेलवे की पुलिया के निर्माण के नाम पर लगभग तीन महीना पूर्व बंद की गई है जिस पर अभी कोई काम नहीं लगा हुआ है। रेलवे विभाग के ठेकेदारों की उदासीनता के कारण आम नागरिक और राहगीर जाम की समस्या को झेल रहे हैं। स्थानी लोगों का मानना है कि रेलवे की सकरी पुलिया के पास अगर दोनों तरफ यातायात पुलिस व्यवस्था कर दी जाए तो लोगों को विभिन्न प्रकार की हो रही कठिनाइयों से निजात मिल सकती है।
रेल विभाग के मनमानी के चलते राहगीर हो रहे परेशान
By -
December 03, 2024