जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के समस्तपुर पनियरिया गांव में तेज रफ्तार से जा रहे बाइक सवार की दीवार से टकराकर मौत हो गई। इसी थाना क्षेत्र के ग्राम देवकली निवासी विशाल कुमार मिश्रा लगभग 25 वर्ष पुत्र सत्य प्रकाश मिश्रा मंगलवार दिन के लगभग 12:30 बजे अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे। उनकी बाइक की स्पीड इतनी तेज थी कि बाइक संतुलित होकर सामने एक दीवार से टकरा गई। बाइक के दीवार से टकराने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए और बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घायल विशाल मिश्रा को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सक ने उसे देखकर मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत की खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बाइक सवार की दीवार से टकरा कर हुई मौत
By -
December 03, 2024