गुमटी का ताला चटकाकर हजारों का सामान उठा ले गए चोर

Belal Jani
By -

जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटनाओं की मानों बाढ़ सी आ गई है। पुलिस की चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था को चोर चुनौती देते नागरिकों की नींद उड़ाए हुए हैं। 

बताते चलें कि केराकत कोतवाली क्षेत्र के तरियारी गांव निवासी प्रदीप यादव पुत्र रामजश यादव व दीपक यादव पुत्र रामबचन उर्फ सिपाही यादव की चाय-पान के गुमटी की दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते है। रोज की भांति वह मंगलवार को दुकान बंद कर घर चले गए थे। आधी रात बाद चोर गुमटी का ताला तोड़कर अंदर रखा गुटखा, सिगरेट, पान समेत दुकान में नगदी रुपए चोरी कर फरार हो गए। सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो  गुमटी का ताला टूटा हुआ था जिसे देख वह आवाक रह गया। तत्पश्चात गुमटी खोल देखा तो सारा सामान गायब रहा। क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटनाओं में वृद्धि से आम जनमानस में भय व असुरक्षा का वातावण है। लोगों का कहना है कि पुलिस अगर रात गश्त करती तो शायद चोरी की वारदात नहीं घट पाती।