रंजिशन पट्टीदारों ने महिला की कर दिया पिटाई , मुकदमा दर्ज

Belal Jani
By -

जौनपुर।पवारा थानाक्षेत्र के  कुंवरपुर गांव में रविवार की शाम पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसी ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह व रिंकी सिंह ने कमरे में घुसकर गाली-गुप्ता देते हुए रीता सिंह पत्नी योगेन्द्र प्रताप सिंह को लाठी-डण्डों से मारपीटकर  घायल कर दिया व जान से मारने की धमकी भी दिये ।              घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतहरिया भेजवायी , जहां चिकित्साधिकारी ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।        इस प्रकरण में थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह ने बताया कि घायल महिला के पति योगेन्द्र प्रताप सिंह की लिखित तहरीर पर ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह व रिंकी सिंह के खिलाफ मारपीट , गाली-गलौज , जान से मारने की धमकी देने व घर में घुसकर मारपीट करने संबंधीत धाराओं में मुकदमा दर्जकर लिया गया है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है ।