ताला चटकाकर चोरों ने लाखों का सामान किया पार -----

Belal Jani
By -

जौनपुर।नेवढ़िया थाना क्षेत्र के गुतवन गांव में रंजीत उर्फ राजन सिंह के घर में चोर  छत के रास्ते घूसकर बक्सा व  आलमारी का ताला तोड़कर  लाखों के गहने उठा ले गयें। तथा कुछ जरूरी दस्तावेजों को फ़ाड़ डाले । परिवार के लोग कल रविवार की सुबह घर  बन्द करके अहमदाबाद के लिए निकले थे जिसका फायदा उठाकर कर चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है।