जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में झोलाछाप डॉक्टर पर एक युवती ने शादी का झांसा देकर कई महीनों से उसके साथ शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में झोलाछाप डॉक्टर प्रैक्टिस करता है। उसकी क्लीनिक पर आने वाली गांव की ही एक लड़की से उसका संबंध हो गया। डॉक्टर युवती से शादी का झांसा देकर कई महीने से उसके साथ शारीरिक शोषण करता रहा। जब युवती ने उससे शादी करने की बात कही तो वह शादी की बात से इनकार करने लगा। युवती द्वारा दो दिन पहले कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। इस मामले में केराकत कोतवाल अवनीश कुमार राय का कहना है कि मामले की जानकारी है, लेकिन अभी तक पीड़ित द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है।