किशोरी का हांथ पकड़ कर खींचने पर मुकदमा कायम

Belal Jani
By -


जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने किशोरी से छेड़खानी करने के मामले में एफआर दर्ज किया है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि लाइन थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद की एक किशोरी कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला ओलांदगंज में एक वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए शनिवार को आई हुई थी। लड़की का आरोप है कि वह बाहर खड़ी थी कि उसी समय मयंक शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा निवासी हनुमान घाट जबरदस्ती उसका हाथ पकड़ कर खींच रहा था। लड़की के विरोध करने पर उसे गलियां दिया। लड़की की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना उप निरीक्षक सुनील कुमार यादव को सौंप दिया है। इस घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है।