घर के लिए निकला युवक चार दिन गुजरने के बाद भी नहीं पहुंचा, परिजन में बढ़ी बेचैनी

Belal Jani
By -

जौनपुर।केराकत कोतवाली क्षेत्र के नाऊपुर गांव का युवक मुंबई से चार दिन पहले घर के लिए चला था, लेकिन वह चार दिन बीत जाने के बाद भी घर नहीं पहुंचा। परिजन किसी अनहोनी की आशंका से परेशान हैं। पुलिस को सूचना देकर परिजनों ने लापता युवक को ढूढ़ने की गुहार लगाई है।
उक्त  गांव के रहने वाले मोनू कुमार ने केराकत पुलिस को बताया कि उसका छोटा भाई 23 वर्षीय भोनू मुम्बई में रोजी रोटी के लिए छय माह पहले गांव से गया था। बीते 13 तारीख को दोपहर वह कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन से घर लिए चला था, लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी वह घर नहीं पहुँचा, जिससे पूरा परिवार परेशान है। परिजनों ने प्रयागराज, वाराणसी व अन्य स्टेशन पर जाकर उसकी खोजबीन की, लेकिन वह कही नहीं मिला। इसके बाद  केराकत पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर भाई को ढूढ़ने की गुहार लगाई है।