जौनपुर। मछली शहर कोतवाली क्षेत्र के कोढ़ा गांव में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट में दोनो पक्षों से नौ लोग घायल हो गए।
उक्त गांव निवासी गुलाबी देवी और शांति देवी के परिवार के बीच शनिवार सांय पुरानी रंजिश के चलते विवाद हो गया। दोनो पक्षों से दर्जनों लोग जुट गए और बहस होने लगी। बहस मारपीट में बदल गई। लाठी डंडे से हुई मारपीट में दोनो पक्षों से शांति देवी, गुलाबी देवी, आलोक कुमार, अजय कुमार, राजू, उर्मिला देवी, लाला बहादुर, संगीता देवी, अजय सहित कुल नौ लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां सभी का ईलाज किया गया। मामले के बाबत प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दोनो पक्षों द्वारा दी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।