सड़क हादसे में युवक की मौत, परिजनो में कोहराम

Belal Jani
By -


 परसनी पुल के समीप युवक को बोलेरो ने मारी टक्कर`

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के परसनी गांव में बने पुलिया के समीप रविवार सुबह साईकिल सवार युवक की बोलेरो गाड़ी की टक्कर से घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।  मृतक की मां ने थाने में तहरीर देकर विधिक कार्यवाई की मांग की है।

उक्त गांव  निवासी सोनु गौतम 30 वर्ष कपड़े की सिलाई का कामकाज करता है। रोज की तरह रविवार को वह सिलाई के काम के लिए जरूरी सामान लेने शिकारपुर बाजार साइकिल से सुबह जा रहा था। जैसे वह घर से 500 मीटर दूर बने पुलिया के पास पहुंचा तभी तेज गति से आ रही बोलेरो ने सोनू की साइकिल में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी टक्कर लगते ही सोनू साइकिल समेत खंदक में जा गीरा वहीं दूसरी तरफ मौके का फायदा उठाकर बोलेरो चालक वाहन लेकर फरार हो गया। थोड़ी देर बाद सड़क से गुजर रहे राहगीरों की नजर जब खंदक में पड़े साइकिल सवार पर पड़ी तो लोगों ने शोरगुल मचाना शुरू कर दिया। पहचे ग्रामीणों ने सोनू की पहचान की और घटना की जानकारी परिजनों को दी घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया आनंद फानन में परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव को इलाज के लिए निजी चिकित्सालय ले गए जहां चिकित्सकों ने सोनू को देखकर मृत घोषित कर दिया। थाना अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की मां नरमादेवी ने शव को पोस्टमार्टम और विधि कार्रवाई की तहरीर दी है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और विधि कार्रवाई की जा रही है।

 सोनू की मौत से परिजनों में त्राहि त्राहि मची हुई है परिजनों ने बताया कि सोनू दो भाई हैं बीते कुछ वर्ष पहले आपसी समझौते के बाद दोनों अलग-अलग कामकाज करके अपने अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। सोनू के पास एक 5 वर्षीय कली गौतम नामक पुत्री भी है। घर की स्थिति दयनीय होने के चलते सोनू सिलाई का कामकाज कर परिवार का गुजर बसर कर रहा था मौत से सोनू के परिवार में मातम पसरा है।सोनू की पत्नी रेशम गौतम ने बताया कि आज सुबह रविवार होने के कारण सोनू को काम पर निकलने से रोक रही थी लेकिन जरूरी काम बता कर वह घर से निकला हुआ था।