चचरे भाई के ससुराल युवक गया था छठ पूजा मनाने के लिए
जौनपुर।केराकत कोतवाली क्षेत्र के नाऊपुर गाँव निवासी एक युवक की शुक्रवार को रिश्तेदारी मे छठ पूजा मनाने के दौरान तालाब मे नहाते समय डूबने से मौत हो गयी।
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों मे कोहराम मच गया सभी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
बताया गया कि उक्त कोतवाली क्षेत्र के नाऊपुर गांव निवासी 18 वर्षीय उजाला गौड़ अपनी रिश्तेदारी मे धर्मेंद्र गौड़ निवासी हाडियाडीह थाना चौबेपुर के यहां छठ पूजा मनाने के लिए गया था। इसी दौरान गहरे तालाब मे नहाने के दौरान वह डूब गया। हालांकि जैसे ही उसके डूबने की जानकारी हुई तो ग्रामीणों ने उसकी को तालाब से निकाला। और एक अस्पताल लेकर गए जहां पर डॉक्टर ने उसे देखकर मृत घोषित कर दिया है।पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पंचनामाभर पोस्टमार्टम को भेज दिया।घटना की सुचना पाकर युवक के परिवार के लोग पोस्टमार्टम हॉउस पहुंचकर मृतक के शव को लेकर वापस घर चले गए।