सोशल साइट पर युवती का अश्लील फ़ोटो वायरल करने पर, मुकदमा कायम

Belal Jani
By -

पूर्व में भी पीड़िता ने आरोपियों के विरुद्ध दर्ज कराया था मुकदमा

जौनपुर।केराकत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने वाराणसी जिले के चार लोगों के खिलाफ सोशल साइट पर उसका अश्लील फोटो वायरल करने और धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। मिली तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।

पीड़िता ने तहरीर में कहा है कि संदीप कुमार निवासी पलहीपट्टी थाना चोलापुर वाराणसी व अन्य दोस्तो के खिलाफ वाराणसी के कैंट थाने में पिछले साल भी मेरे साथ छेड़खानी और मारपीट होने पर धारा 420, 406, 504, 506, 354 आई0पी0सी0 व 67 आई.टी.एक्ट. तथा एस.सी./एस.टी मे मुकदमा दर्ज कराया था। इस कारण से संदीप कुमार और उसका भाई शनि कुमार, रामकुमार और उसका मित्र संजय मौर्या लगातार मुझे परेशान व बे ईज्जत करने के उद्देश्य से सोशल साइट और फेसबुक पर अश्लील पोस्ट के माध्यम से मुझे शर्मशार कर रहे है। जिसके कारण मेरा समाज मे मुँह दिखाना दुश्वार हो गया है। साथ ही मेरे घर वालों को फोन करके जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।