दूसरी बार घर से पत्नी के फरार हो जाने पर, पति ने पुलिस से तलाश करने की लगाई गुहार

Belal Jani
By -

जौनपुर।केराकत कोतवाली क्षेत्र के  एक गांव में पत्नी के दूसरी बार घर से भाग जाने पर पति ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर पत्नी को ढूंढने की गुहार लगाई है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया  और जांच पड़ताल में जुट गई है।

पीडित पति ने कोतवाली में तहरीर दे कर कहा है कि  मेरी पत्नी शौच के लिए बाहर गयी थी बहुत देर हो गयी पर नहीं आई।देर रात ढूढ़ने के बाद भी वह कही नहीं मिली।पूर्व में भी पत्नी एक बार मुम्बई से फरार हो चुकी है उस समय भी मुम्बई में मुकदमा दर्ज हुआ था तब वह मध्य प्रदेश में मिली थी। पीड़ित पति की तहरीर पर पुलिस ने गुमसुदगी का मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल करने में जुट गई है ।