जौनपुर। बदलापुर अपराध की रोकथाम व अपराधियों तथा वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान में पुलिस में 19 किलो गांजा लेकर जा रहे पांच लोगों को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में निरोध करने के पश्चात चालान कर न्यायालय भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक बदलापुर के कुशल संचालन में विशेष अभियान के तहत संदिग्ध वाहन चेकिंग दौरान शुक्रवार को शाम लगभग सवा पांच बजे शाहपुर के पीली नदी के पास से पुलिस ने दो चार पहिया वाहन में रखा 19 किलो गांजा के साथ 5 लोगों को पकड़ा। पुलिस के मुताबिक गांजा परिवहन में प्रयुक्त महिंद्रा वाहन से एक बोरी में 10 पैकेट जिसका वजन लगभग 10किलो 600 ग्राम व मारुती अर्टिका से एक बोरी में लगभग 8 किलो 400 ग्राम कुल 19 किलो गांजा तथा 6अदद मल्टीमिडिया मोबाइल 3 अदद की पैड मोबाइल एवं 1260 रूपये नकद बरामद कर विधिक कार्यवाही करते हुये पकड़े गए सभी कोन्यायालय भेज दिया।
पुलिस ने उन्नीस किलो गाजा लेकर जा रहे पांच लोगों को पकड़ा
By -
November 08, 2024