पानी की बात को लेकर हुई मारपीट में दो की हालत गंभीर, बीएचयू रेफर

Belal Jani
By -

जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के पिलखिनी ग्राम निवासी शिवपूजन 45 वर्ष प्रभावती 70 वर्ष किशन 26 वर्ष रोशन 23 वर्ष शनिवार की सुबह लगभग 7 बजे पट्टीदार के खेत का पानी शिवपूजन के धान के खेत में जा रहा था। धान का गठर बना कर खेत में रखा था और उसमें पानी जा रहा था पानी रोकने के लिए शिव पूजन खेत में बनी नाली को बंद कर रहे थे। तभी पट्टीदार 20 से 25 की संख्या में आकार लाठी डंडा एवं कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिसमें चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए। शिवपूजन की हालत गंभीर होने के कारण वाराणसी रेफर कर दिया गया है और किशन और रोशन का उपचार ज़िला चिकित्सालय में चल रहा है। मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने पिडितों से मिले और उचित कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया।