जौनपुर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के सिपाह पुलिस चौकी के पास क्रेन की चपेट में आने से सात वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई और उसकी मां घायल हो गई है।
मामला शनिवार की दोपहर करीब 1 बजे का है। एक महिला अपने 7 साल के बच्चें को लेकर अपने भाई के यहां जा रही थी। उसी समय पीछे से आ रही क्रेन उसके उपर चढ़ गई। क्रेन की चपेट में आने से बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बच्चे की मां गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन करने के साथ कार्रवाई करने में जुट गई।