जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र के बड़ेरी गांव में सोमवार की रात किसी काम को लेकर पैरा मेडिकल कॉलेज जा रहे शिक्षक को बाइक सवार तीन बदमाशों ने पीटते हुए 50 हजार रुपये और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। मालूम हो कि खुटहन थाना क्षेत्र के शाहपुर सानी गांव के रहने वाले शिक्षक अरविंद सोमवार की रात घर से घनश्यामपुर स्थित अपने पैरामेडिकल कॉलेज जा रहें थें कि उसी समय गांव के बाहर सूनसान स्थान पर बाइक पर तीन बदमाश आएं और उन्हें रोक लिया। शिक्षक ने जैसे ही रोकने का कारण पूछा तो बदमाशों ने धक्का देते हुए उनकी पिटाई शुरू कर दी। वहीं उनके पास मौजूद रहे 50 हजार रुपये और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। मामले की जांच की जा रही है।
शिक्षक को पीटकर बाइक सवार बदमाशों ने लूटे रूपए
By -
November 27, 2024