धारदार से दबंगों ने युवक पर किया हमला

Belal Jani
By -

जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के तेजगढ़ निवासी विनोद सोनकर आयु 35 वर्ष पुत्र महंगू सोनकर  मंगलवार की शाम किसी कार्य से बाइक से जमालापुर  जा रहे थे पीछे से बाइक सवार हमलावारों ने  विनोद के गरदन पे चाकू से हमला कर दिया घायल विनोद को लहुलूहान देखकर ग्रामीणों ने हमलावारों को दौड़ाकर पकड़ लिया हमलावार एक बाइक पर दो लोग थे एक भाग गया एक हमलावर को स्थानिय लोगो ने पकड़ लिया और अरोपी को  पुलिस के हवाले कर दिया। सुत्रों ने बताया कि हमलावार भी सदर अस्पताल में भर्ती है उनका भी उपचार चल रहा है