जौनपुर।मुंगराबादशाहपुर थाना
क्षेत्र के अमाव गांव निवासी 16 वर्षीय जाह्नवी पुत्री हैदर की शक्रवार 3 बजे रात्रि विद्युत स्पर्शघात से मौत हो गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी जाह्नवी शुक्रवार की रात्रि लगभग 3 बजे हीटर में उतरे करंट की चपेट में आने से वह शाक लगने के साथ झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे तुरंत परिजन करंट की चपेट से बचाने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज ले गये।यहा पर डॉक्टर ने उसे देखकर मृत घोषित कर दिया।मौके पर पुलिस पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही करने में जुट गई।