जौनपुर। वाराणसी सुल्तानपुर रेलवे प्रखंड स्थित श्री कृष्णा रेलवे स्टेशन आउटर सिंगल के निकट 65 वर्षीय वृद्ध की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिली है।
बदलापुर थाना क्षेत्र के बड़ेरी गांव निवासी रामनारायण पाठक की लाश को जीआरपी ने अज्ञात के रूप में बरामद किया था। उनकी लाश से कुछ दूरी पर एक बैग पड़ा हुआ जिसमें उनका मोबाइल था उसके माध्यम से पता किया गया तो पता चला कि वह रामनारायण पाठक है जो लखनऊ से वापस लौट रहें थें। परिजनों ने पहुंच कर लाश की पहचान किया। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रेलवे ट्रैक के किनारे उनकी लाश मिलना क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा चल रही। लोग घटना को संदिग्ध मान रहे हैं फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट से उनकी मौत का सही कारण पता चल सकेगा।