सीएमएस के आवास से माली का रूपया हुआ चोरी

Belal Jani
By -

जौनपुर। शाहिद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के आवास से चोरों ने माली का रुपया को चोर ने उड़ा लिया है। गुरुवार दिन में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का माली अपना कपड़ा उतार कर घर के अंदर काम कर रहा था। जब वह काम से खाली हो गया तो अपना कपड़ा उठा कर  देखा तो उसमे रखा 15 सौ रूपया  और छोटा मोबाइल फोन गायब था। आश्चर्यजनक बात तो यह है कि जहां मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के आवास पर चार चार सुरक्षा कर्मी ड्यूटी दे रहे हैं वहीं ऐसी घटना घटित हो जाए यह तो बड़े ही आश्चर्य की बात है। हालांकि माली द्वारा ढूंढे जाने पर आवास से कुछ दूरी पर उसका मोबाइल एक कूड़े के ढेर पर फेंका हुआ मिला। अब प्रश्न इस बात का उठता है कि ऐसे में क्या मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की सुरक्षा सही ढंग से हो पाएगी यह अपने में एक बड़ा सवाल है।