जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के पिलकिक्षा गांव में नांव पर बैठ सेल्फी लेने के चक्कर में फिर एक बार दो किशोर नदी में डूब गयें जिससे एक की मौत हो गई तो दूसरा गंभीर बताया जा रहा है। शुक्रवार के दिन दो युवक अपने घर से निकल कर एक नदी में नाव पर बैठकर घुम रहें थें कि कुछ देर उन्होंने सेल्फी लेना शुरू कर दिया जिससे अनियंत्रित होकर दोनों नदी में गिर पड़ें। खोजबीन करने के काफी बाद जब वह नहीं मिलें तो गोताखोरो की मदद से दोनों किशोरों को करीब एक घंटे बाद नदी से बाहर निकाला गया जिसमें एक की मौत हो गई। एक किशोर की हालत गंभीर है जिसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
नाव पर टहलते समय पानी में गिरे किशोर की मौत, एक गंभीर
By -
November 15, 2024