पानी बतासा बेचने वाले ने पत्नी को धारदार से किया जख्मी

Belal Jani
By -

जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के कालिका कॉलोनी में एक युवक ने अपनी पत्नी को चाकूओं से गोंद कर मरणासन्न कर दिया है।कॉलोनी में रहने वाला रमाकांत 25 वर्ष पुत्र खुशीराम गुरुवार शाम लगभग 6:00 बजे  पत्नी मनीषा उम्र लगभग 22 वर्षीया को किसी बात के चलते पहले उसे बुरी तरह से पीटा इतने से भी जब उसका मन नहीं भरा तो उसके गले और शरीर पर कई स्थान पर चाकू मार कर जख्मी कर दिया। वह जब अपनी पत्नी के शरीर पर लगातार चाकू से वार कर ही रहा था कि तभी उसका बड़ा भाई आ गया और उसने रमाकांत की हरकत देखकर जमकर उसकी पिटाई कर डाली। पति पत्नी दोनों को एक साथ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है यहां पर दोनों का उपचार चल रहा है। बता दे रमाकांत मध्य प्रदेश के भिंड जिले का रहने वाला है और काफी दिनों से शाहगंज में रहकर ठेला लगाकर उस पर पानी वाला बताशा गोल गप्पा बेचा करता है।